Home
Advertise
Live TV
Contact
रुपये में गिरावट जारी, 42 पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा --- अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को 42 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 89.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 90 के स्तर पर पहुंच गया था। अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने कहा, "डॉलर के बढ़ने के कुछ सकारात्मक पहलू भी हैं, लेकिन डॉलर की कीमत ज्यादा होने के नकरात्मक पहलुओं से ज्यादा हैं। मुझे उम्मीद है कि डॉलर और बढ़कर 92 रुपये हो जाएगा और यह भारत के लिए नकरात्मक हो सकता है।"
<<
--- विज्ञापन ---
◄◄
▌▌
►
►►
Copyright © 2012 CSL Infomedia Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Total Hits:
Follow Us: