(India) साइंस की दुनिया की कोई सीमा नहीं है. साइंटिस्ट हमेशा कुछ-ना-कुछ नया इन्वेंशन करते है. साइंटिस्ट्स ने एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम बनाया है जो आने वाली बीमारी या महामारी की पहले ही वार्निंग देगा. यह नया AI इन्वेंशन महामारी की चिंताजनक और खतरनाक वैरिएंट का पता लगाएगा और इससे महामारी को रोकने, इसको कंट्रोल करने और इसका इलाज ढूंढने में मदद मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस AI सिस्टम का नाम नाम अर्ली वॉर्निंग अनोमली डिटेक्शन सिस्टम (EWAD) है.